सरकारी नौकरी परीक्षाओं में बहुत से अटपटे सवाल पूछे जाते है इसलिए आज फिर से एक बार हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आये है जिनको कई बार सरकारी नौकरी परीक्षाओं में पूछा जा चुका है तो जानते है इन सवालो के बारे में..
सवाल- बताइये रक्त दाब का नियंत्रण जो ग्रंथि करती है, उसका क्या नाम है ?
जवाब- एड्रिनल ग्रंथि(अधिवृक्क)
सवाल- भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है ?
जवाब- अरावली पर्वतमाला
सवाल- भारत में पवन ऊर्जा का विकास कब से प्रारंभ हुआ था ?
जवाब- 1990
सवाल- 21वें राष्ट्रमंडल खेल किस वर्ष आयोजित किए जाएंगे ?
जवाब - वर्ष 2018 में
👉 दोस्तों, अगर आपको रोजाना इसी तरह के एजुकेशन से सम्बन्धित सवाल के बारे जानना हैं तो हमारा इस आर्टिकल 📚 और इस पोस्ट को शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |
