सरकारी
नौकरी परीक्षाओं में बहुत से अटपटे सवाल
पूछे जाते है इसलिए आज
फिर से एक बार
हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आये है जिनको कई
बार सरकारी नौकरी परीक्षाओं में पूछा जा चुका है
तो जानते है इन सवालो
के बारे में...

सवाल- किस देश में एकमात्र ऊर्जा का स्त्रोत जलविद्युत ही माना जाता है ?
जवाब - स्विट्जरलैंड को
सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जिसकी परछाई नही होती है?
जवाब - सड़क की परछाई नहीं होता है
सवाल - बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है ?
जवाब- बल्ब का फिलामेंट टंगस्टन का बना होता है.
सवाल- इटली की मुद्रा क्या है?
जवाब- यूरो
सवाल - भारत का पहला नगर निगम कहाँ स्थापित हुआ ?
जवाब - मद्रास में
👉 दोस्तों, अगर आपको रोजाना इसी तरह के एजुकेशन से सम्बन्धित सवाल के बारे जानना हैं तो हमारा इस आर्टिकल 📚 और इस पोस्ट को शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |