ऐसी कौन सी चीज है जिसकी परछाई नही होती है? - IAS Interview Question

सरकारी नौकरी परीक्षाओं में बहुत से अटपटे सवाल पूछे जाते है इसलिए आज फिर से एक बार हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आये है जिनको कई बार सरकारी नौकरी परीक्षाओं में पूछा जा चुका है तो जानते है इन सवालो के बारे में...



सवाल- किस देश में एकमात्र ऊर्जा का स्त्रोत जलविद्युत ही माना जाता है ?

जवाब - स्विट्जरलैंड को

सवाल-  ऐसी कौन सी चीज है जिसकी परछाई नही होती है?

जवाब -  सड़क की परछाई नहीं होता है

सवाल - बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है ?

जवाब-  बल्ब का फिलामेंट टंगस्टन का बना होता है.

सवाल- इटली की मुद्रा क्या है?

जवाब-  यूरो

सवाल - भारत का पहला नगर निगम कहाँ स्थापित हुआ ?

जवाब - मद्रास में


👉 दोस्तों, अगर आपको रोजाना इसी तरह के एजुकेशन से सम्बन्धित सवाल के बारे जानना हैं तो हमारा इस आर्टिकल 📚 और इस पोस्ट को शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |

Previous Post
Next Post
Related Posts